खुशियों की दास्तां
मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना नेे विद्या को दिया नवजीवन
खण्डवा 3 अक्टूबर, 2019 - जिले के पंधाना नगर निवासी पूनमचंद की 3 वर्षीय बेटी विद्या थोड़ा सा खेलने के बाद ही वो हॉंफने लगती थी। उसकी इस परेशानी के बारे में चिकित्सको से सलाह की तो उन्होंने बताया कि बच्ची के दिल में छेद है, उसका ऑपरेशन करना पड़ेगा, जिसमें काफी खर्चा आयेगा। पूनमचंद की आर्थिक स्थिति ऐसी नही थी कि वह महंगा उपचार करा सके। इसलिए उसने गांव की स्वास्थ्य कार्यकर्ता से सलाह की तो उसने शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना में डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी। बच्ची विद्या का स्वास्थ्य परीक्षण पंधाना अस्पताल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की डॉ. प्रीति पटेल ने किया। उन्होंने जांच के बाद विद्या को हृदय से संबंधित रोग होने से उसे जिला चिकित्सालय खंडवा रेफर किया गया।
जिला चिकित्सालय खण्डवा में षिषु रोग विषेषज्ञ डॉ. भूषण बांडे ने विद्या की संपूर्ण जांच की और उसका पंजीयन मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत् करके इलाज के लिए सी.एच.एल. अस्पताल इंदौर रेफर किया। जहां बच्ची के इलाज पर लगभग 75000 रू. का खर्च बताया। आर.बी.एस.के जिला समन्वयक ने प्रकरण किया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान द्वारा 75000 रू. की राशि स्वीकृत कर दी गई। सीएचएल अस्पताल इंदौर द्वारा भी प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आदेष प्राप्त होते ही बच्ची का ईलाज शुरू कर दिया और कुछ दिन में विद्या की सफलतापूर्वक सर्जरी की गई। अब विद्या पूर्णतः स्वस्थ्य है। विद्या के पिता पूनमचंद, अपनी बेटी के निःशुल्क उपचार के लिए प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना और स्वास्थ्य विभाग को श्रेय देते है। मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना की मदद से विद्या को नया जीवन मिला है।
No comments:
Post a Comment