Wednesday, 2 October 2019

स्वच्छता, कुष्ठ उन्मूलन व निरोगी काया अभियान की जनजागृति रैली सम्पन्न

स्वच्छता, कुष्ठ उन्मूलन व निरोगी काया अभियान की जनजागृति रैली सम्पन्न


खण्डवा 2 अक्टूबर, 2019 - स्वच्छता, कुष्ठ उन्मूलन व निरोगी काया अभियान की जनजागृति रैली को जिला अस्पताल परिसर से कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बुधवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोशनसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.ॅ डीएस चौहान, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत व इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव दीक्षित मौजूद थे। रैली में अस्पताल के चिकित्सकगण, आईएमए व लायंस क्लब के सदस्यगण, दादाजी कॉलेज की नर्सिंग छात्रायें, जिला अस्पताल की नर्सिंग छात्रायें तथा विभागीय कर्मचारी भी शामिल हुए। रैली में शहर वासियों स्वच्छता का संदेश देते हुए सिंगल हेण्ड प्लास्टिक का उपयोग न करे, घर-गली-मोहल्लों में साफ-सफाई रखी जावें। रैली में तख्तियों व बैनर व माईकिंग माध्यम से स्वस्थ रहने के लिए दैनिक दिनचर्या में अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करने, खुटका, धूम्रपान, नशीले पदार्थो का सेवन न करने का संदेश दिया गया । रैली जिला अस्पताल से प्रारंभ होकर नगर निगम चौराह, घंटाघर चौक, बॉम्बे बाजार, फूल गली, मच्छली बाजार, जलेबी चौक होते हुए जिला अस्पताल में समापन के पश्चात् जिला चिकित्सालय परिसर में नर्सिंंग छात्राओं द्वारा स्वच्छता संबंधी  संदेश की बनाई गई रंगोली और पोस्टर पेंटिगं के विजेताओं को कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल द्वारा पुरूस्कृत किया गया, जिनमें प्रथम अमृता ग्रूप, द्वितीय पंूजा नांगले और रंगोली में प्रथम स्थान माधुरी राठौर व उनकी टीम, द्वितीय स्थान नीलेश्वरी व उनकी टीम तथा तृतीय काजल व उनकी टीम को दिया गया। इसी दौरान अस्पताल में कायाकल्प में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक डॉ. संजीव दिक्षीत एनेस्थेशिया, सिस्टर इंचार्ज श्रीमती रेणु का मेलूंदे, सिस्टर मीना नाबपुरे को प्रशंसा पत्र व शिल्ड देकर कलेक्टर महोदया द्वारा सम्मानित किया गया।  समापन के दौरान उपस्थित सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । 

No comments:

Post a Comment