Friday, 4 October 2019

किल्लौद व बिल्लौद में समस्याएं सुनी विधायक श्री पटेल व कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 

किल्लौद व बिल्लौद में समस्याएं सुनी विधायक श्री पटेल व कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने



खण्डवा 4 अक्टूबर, 2019 - ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बलड़ी विकासखण्ड के ग्राम किल्लौद का दौरा किया। इस दौरान मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल के साथ उन्होंने किल्लौद व बिल्लौद ग्राम का भ्रमण कर वहां संचालित माध्यमिक स्कूल, प्राथमिक शाला, आंगनवाड़ी केन्द्र, उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, एसडीएम श्री अशोक जाधव, तहसीलदार श्रीमती स्वाति मिश्रा व विभिन्न विभागों के जिला व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारीगण इस दौरान मौजूद थे। 
विधायक श्री पटेल व कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने ग्राम बिल्लौद में मीडिल स्कूल व प्राथमिक स्कूल में विद्यार्थियों से चर्चा कर उनके शैक्षणिक स्तर की जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने प्राथमिक स्कूल में विद्यार्थियों से चर्चा की और उनसे मध्यान्ह भोजन वितरण के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल व विधायक श्री पटेल ने ग्राम बिल्लौद के आंगनवाड़ी केन्द्र जाकर वहां कुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी ली और उन्हें पोष्टिक आहार वितरण तथा टीकाकरण के संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से पूछताछ की। उन्होंने बिल्लौद में होम्योपैथिक चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने आंगनवाड़ी केन्द्र बिल्लौद के परिसर में हेण्डपम्प लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम बिल्लौद में संचालित उचित मूल्य की दुकान में जाकर वहां खाद्यान्न की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बिल्लौद  ग्राम के भ्रमण के बाद जनपद कार्यालय किल्लौद के पास में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। शिविर में बसंती बाई ने पात्रता पर्ची व खाद्यान्न की मांग की, जिस पर उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को पात्रता का परीक्षण कर खाद्यान्न व पात्रता पर्ची दिलाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बिजली के बिल अधिक आने की शिकायत कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल से की, जिस पर उन्होंने अधीक्षण अभियंता को बिलों की जांच कर संशोधित बिल जारी करने के निर्देश दिए। ़बिल्लौद में भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री रोशन सिंह ने खिरकिया से मालूद मार्ग की मरम्मत कराने के निर्देश प्रधानमंत्री सड़क योजना के महाप्रबंधक श्री आर.के. शर्मा को दिए। उन्होंने भामगढ़ में पुलिया मरम्मत के निर्देश भी दिए। 
      इससे पूर्व ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए किल्लौद में आयोजित शिविर का शुभारंभ विधायक श्री पटेल व कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज प्राप्त आवेदनों का निराकरण आज ही किया जाये। आवेदन का निराकरण यदि आज संभव ही न हो तो उसके निराकरण की समय सीमा आवेदक को आज ही बता दें। इस दौरान शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने अपने अपने विभाग से संबंधित योजना के बारे में नागरिकों को बताया। इस दौरान मांधाता विधायक श्री पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों व ग्रामीणों की सेवा के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए वचन पत्र अनुसार सभी वादे प्रदेश सरकार पूरे कर रही है। किल्लौद में आयोजित शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग से संबंधित जनकल्याणीकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी और उनसे योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। 

No comments:

Post a Comment