Tuesday, 1 October 2019

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई
स्वच्छता, नशामुक्ति, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति संबंधी कार्यक्रम आयोजित हुए




खण्डवा 2 अक्टूबर, 2019 - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 150वां जन्म दिवस बुधवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान नगर निगम चौराहे से प्रभात फेरी आयोजित हुई, जो कि शहर के विभिन्न मार्गो से होकर वापस नगर निगम चौराहे पर आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, महापौर श्री सुभाष कोठारी, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी श्री कुंदन मालवीय, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष इंदल सिंह पवार, डॉ. मुनीष मिश्रा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।
नशा मुक्ति व स्वच्छता की शपथ दिलाई
नगर निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी के प्रिय भजन उप संचालक सामाजिक न्याय के कलाकार श्री राजू नामदेव व मनोज जोशी ने प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल, महापौर श्री कोठारी व अन्य अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उपस्थित नागरिकों को नशा मुक्ति व स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई। इससे पूर्व कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल, महापौर श्री कोठारी व अन्य अतिथियों ने नगर निगम परिसर के बाहर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। 
अस्पताल परिसर में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने की सफाई
महात्मा गांधी के 150वें जन्म दिवस पर कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, महापौर श्री सुभाष कोठारी, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों व मेडिकल एसोशिएसन के प्रतिनिधियों ने जिला चिकित्सालय परिसर में कचरा उठाकर सफाई अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत भी मौजूद थे। अस्पताल परिसर में नर्सिंग होस्टल की छात्राओं ने स्वच्छता अभियान पर केन्द्रित आकर्षक रंगोली सजाई थी। यहां कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत भी किया।

No comments:

Post a Comment