प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने शिक्षकों व विद्यार्थियों का किया सम्मान
खण्डवा 17 सितम्बर, 2019 - लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मंगलवार को खण्डवा टेंट हाउस ओनर्स एसोशिएशन द्वारा आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम में जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया। इस दौरान मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, कांग्रेस नेता श्री परमजीत सिंह नारंग व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री ओंकार पटेल व श्री इंदल सिंह पंवार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व एसोशिएशन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया जाना चाहिए। साथ ही विद्यार्थियों को पढ़ाने में विशेष रूचि लेने वाले शिक्षकों का भी सम्मान होना चाहिए। इस दौरान जिन विद्यार्थियों का सम्मान किया गया, उनमें पवन कुशवाह, प्रियांशी कुशवाह, प्रिया, दुर्गा, कुनिका, पल्लवी, वेदिका, अल्फेज खान, सोहाना, राकेश, कनक, चन्द्रदीप, वंशीका, कृति, राधिका शामिल है। इसके अलावा जिन शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम में किया गया, उनमें सहायक शिक्षक सुधीर देशपाण्डे, अनुश्री यादव, चन्द्रकांत बिल्लौर, सोनाली शर्मा व मनीषा कानूनगो शामिल है।
No comments:
Post a Comment