Monday, 16 September 2019

छनेरा के बीज विक्रेता का लायसेंस निरस्त

छनेरा के बीज विक्रेता का लायसेंस निरस्त

खण्डवा 16 सितम्बर, 2019 - मेसर्स कृषिधन सीड प्रायवेट लिमिटेड कृषि भवन औरंगाबाद रोड, जालना महाराष्ट्र द्वारा उत्पादित संकर मक्का बीज जो कि जिले के हरसूद स्थित प्रतिष्ठान कृषिधन छनेरा द्वारा विक्रय किया जा रहा था। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा बीज का परीक्षण के लिए सेम्पल लिया गया तथा उसे उज्जैन प्रयोगशाला में भेजकर परीक्षण कराया गया। परीक्षण के दौरान यह बीज अमानक स्तर का पाया गया। जिस पर उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि मेसर्स कृषिधन छनेरा का बीज विक्रय लायसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

No comments:

Post a Comment