प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने अतिवर्षा से प्रभावित फसलों का लिया जायजा
राजस्व व कृषि अधिकारियों को सर्वे कर, किसानों को राहत दिलाने के दिए निर्देश
खण्डवा 18 सितम्बर, 2019 - प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बुधवार को खालवा विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर अतिवर्षा से प्रभावित फसलों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्राम खेड़ी में सोयाबीन व रजूर में कपास की फसल का जायजा लिया और संबंधित किसानों को आश्वस्त किया कि अतिवृष्टि के कारण उनकी फसल को हुए नुकसान के लिए पात्रता अनुसार अधिकाधिक राहत दिलाई जायेगी। इस दौरान उन्होंने उपसंचालक कृषि तथा एसडीएम को निर्देश दिए कि कल से ही राजस्व व कृषि विभाग का अमला एक-एक खेत में जाकर फसलों का सर्वे करें तथा फसलों की क्षति अनुसार किसानों के राहत प्रकरण तैयार किए जाये और यथाशीघ्र किसानों को हर संभव मदद दिलाई जाये। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट के भ्रमण के दौरान मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने एसडीएम एवं तहसीलदार को कल से ही एक-एक खेत का सर्वे कराने के लिए निर्देशित किया।
No comments:
Post a Comment