पूर्णतः डिजिटल पद्धति से की जा रही है सातवीं आर्थिक गणना
खण्डवा 16 सितम्बर, 2019 - जिले भर में सातवीं आर्थिक गणना का कार्य आरंभ हो गया है। प्रशिक्षित प्रागणक तथा सुपरवाईजारों द्वारा जिले भर संचालित उद्यमों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। पूरी जानकारी डिजिटल दर्ज की जा रही है। सर्वेक्षण करने वाले व्यवसायिक केन्द्र के लोकेशन में जाकर आर्थिक सर्वे के एप्लीकेशन में जानकारी अपलोड करते हैं। इसके बाद उस यूनिट का यूनिक नंबर जनरेट होता है। यह नंबर सरकार के डेटा रजिस्टर में ऑनलाइन दर्ज होता है। सर्वेक्षण पूरा होने के बाद जिले के सभी औद्योगिक संस्थानों की वास्तविक स्थिति की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
No comments:
Post a Comment