Monday, 2 September 2019

आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बाधित होगा

आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बाधित होगा

खण्डवा 2 सितम्बर, 2019 - पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सहायक अभियंता विद्युत संधारण ने खण्डवा शहर के विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि गणेश उत्सव एवं मानसून मेंटनेस कार्य होने के कारण 11 के.व्ही. इंडस्ट्रियल व 11 के.व्ही. इमरजेंसी फीडर का विद्युत प्रदाय  3 सितम्बर को प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक एवं 5 सितम्बर को प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। प्रभावित क्षेत्र में पदम नगर, संतोष नगर, श्रीनगर कॉलोनी, पड़ावा दूध तलाई, एम.एल.बी. स्कूल, नेहरू स्कूल, शिवाजी चौक, चिकित्सालय के आसपास का क्षेत्र, टॉउन हाल, घंटाघर, सराफा बाम्बे बाजार, केवलराम पेट्रोल पम्प, गांधी भवन, सिटी कोतवाली, माली कुंआ, बुधवारा बाजार क्षेत्र शामिल है। 

No comments:

Post a Comment