Thursday, 19 September 2019

पोषण मेले का आयोजन कर रसोइयों को दिया गया प्रशिक्षण

पोषण मेले का आयोजन कर रसोइयों को दिया गया प्रशिक्षण

खण्डवा 19 सितम्बर, 2019 - राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती अंशुबाला मसीह के मार्गदर्शन में एकीकृत बाल विकास परियोजना खण्डवा ग्रामीण अंतर्गत पोषण मेले का आयोजन बुधवार को किया गया। मेले में स्वसहायता समूह के रसोइयों का उन्मुखीकरण एवं पोषण संबंधित प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। पोषण मेले का शुभारंभ वृक्षारोपण कर किया गया। पोषण मेले में समूह द्वारा पोषण आहार से निर्मित विभिन्न पोष्टिक व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्थापित न्यूट्री काॅर्नर में इसकी उपयोगिता के बारे में समझाया गया। स्वस्थ्य भारत प्रेरक द्वारा नाश्ता भोजन तैयार करने में क्या क्या सावधानी रखी जाना चाहिए इसके बारे में समझाया गया। यूनिसेफ ममता प्रतिनिधि द्वारा किशोरो की पोषण आवश्यकताओं के बारे में बताया गया। साथ ही बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती सुनीति कनोजिया द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

No comments:

Post a Comment