AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 17 September 2019

वर्षा समाप्ति के तत्काल बाद सड़क निर्माण व रिपेयरिंग का कार्य प्राथमिकता से करें

वर्षा समाप्ति के तत्काल बाद सड़क निर्माण व रिपेयरिंग का कार्य प्राथमिकता से करें 
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने जिला योजना समिति की बैठक में दिए निर्देश


खण्डवा 17 सितम्बर, 2019 - जिला योजना समिति की बैठक प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि खण्डवा जिले के विकास के मामले में विचार धारा या दलगत भावना आड़े नही आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर कोई समझौता नही किया जायेगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सड़क विकास निगम व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों को वर्षा समाप्ति के तत्काल बाद सड़क रिपेयरिंग व नवनिर्माण के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से प्रांरभ करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में विधायक हरसूद कुंवर श्री विजय शाह, विधायक खण्डवा श्री देवेन्द्र वर्मा, विधायक मांधाता श्री नारायण पटेल, पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे, महापौर श्री सुभाष कोठारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह सहित विभिन्न अधिकारी व समिति के सदस्य मौजूद थे।
ओंकारेश्वर के विकास के लिए विस्तृत योजना स्वीकृत कराई जायेगी
         कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में ओंकारेश्वर में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए बनाई गई विकास योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि ओंकारेश्वर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वहां मार्ग दर्शक सुविधा केन्द्र बनाया जायेगा। साथ ही तीर्थ यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल, वॉटर एम्बूलेंस, वाहन पार्किंग व्यवस्था बेहतर बनाई जायेगी। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री जी ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग परिसर के विकास के लिए जिस तरह की विस्तृत योजना स्वीकृत की है, उसी तरह की विकास योजना ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर के विकास के लिए स्वीकृत कराने हेतु मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया जायेगा। बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों तथा शहर के नागरिकों को गणेशोत्सव एवं मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने पर बधाई दी। 
वर्षा से हुई फसल क्षति का सर्वे कराकर किसानों को पात्रता अनुसार राहत दिलायें
        प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने बैठक में राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्षा से किसानों की फसल को जो क्षति हुई है उसके संबंध में विस्तृत सर्वे किया जायें, तथा राजस्व पुस्तक परिपत्र के नवीनतम प्रावधानों के अनुरूप राहत राशि किसान को उपलब्ध कराई जाये। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिए कि विद्युत देयक जमा न होने की स्थिति में यदि किसी पेयजल योजना की बिजली कटी हुई है तो उसे तत्काल जोड़ा जायें। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी विधायकों से कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की स्वजल योजना में जनभागीदारी के रूप में होने वाली 10 प्रतिशत राशि विधायक निधि से स्वीकृत करे, ताकि उनके विधानसभा क्षेत्रों में नई पेयजल योजनाएं स्वीकृत हो सके। बैठक में उन्होंने खालवा क्षेत्र में पेयजल योजनाओं के लिए निर्माणाधीन पानी की 14 टंकियां पर शेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने उपसंचालक कृषि को निर्देश दिए कि इस वर्ष वर्षा अच्छी हुई है अतः खाद बीज की उपलब्धता पर्याप्त रखें, ताकि किसानों का उत्पादन भरपूर हो सके।  
बायपास रोड व नर्मदा पेयजल योजना के संबंध में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के साथ करेंगे बैठक
     बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि खण्डवा शहर की सबसे प्रमुख समस्या यहां बायपास रोड व रिंग रोड का न होना है। इस समस्या से निपटने के लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी के साथ बैठक आयोजित की जायेगी, ताकि शहर की बायपास रोड के साथ साथ खण्डवा शहर की नर्मदा पेयजल योजना के संबंध में भी शासन स्तर से आवश्यक स्वीकृतियां प्राप्त की जा सकेगी। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी को निर्देश दिए कि विद्युत वितरण केन्द्र स्तर पर जन समस्या निवारण शिविर आयोजित कर विद्युत के अधिक राशि के बिलों में सुधार किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि बिजली कटोती किसी भी दशा में न की जायें, क्योंकि प्रदेश में विद्युत उत्पादन भरपूर हो रहा है। बैठक में अधीक्षण यंत्री ने इंदिरा गृह ज्योति योजना व इंदिरा किसान ज्योति योजना के साथ साथ निःशुल्क सिंचाई पम्प विद्युत योजना के बारे में भी बताया। इसके अलावा नगर एवं ग्राम निवेश विभाग द्वारा तैयार ओंकारेश्वर विकास योजना के संबंध में भी बैठक में जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment