समर्थन मूल्य पर खरीफ फसलों की खरीदी के लिये पंजीयन आज से शुरू होगा
खण्डवा 15 सितम्बर, 2019 - खरीफ फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 16 सितम्बर से पंजीयन शुरू किया जायेगा। पंजीयन की प्रक्रिया 16 अक्टूबर रात 8 बजे तक जारी रहेगी। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने जिले के किसानों से आग्रह किया है कि समय-सीमा में पंजीयन जरूर करा लें। यह पंजीयन एम.पी.किसान एप, ई-उपार्जन मोबाईल एप और ई-उपार्जन केन्द्रों पर कराया जा सकेगा। श्री शुक्ला ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीफ की फसलों में जो फसले जिले में खरीदी जायेगी इनमें धान, ज्वार, बाजरा, मूंग, उड़द के लिए पंजीयन किया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष ई-उपार्जन पोर्टल को गिरदावरी एप से लिंक कर दिया गया है, जिससे कि फसल का बोये गए रकबे के सत्यापन की आवश्यकता नही होगी।
राज्य सरकार द्वारा इस बार समर्थन मूल्य पर धान कॉमन 1,815 रूपये, धान, ए- ग्रेड 1,835 रूपये, ज्वार 2,550 रूपये तथा बाजरा 2,000 रूपये क्विंटल के भाव से खरीदा जायेगा। यह पंजीयन एम.पी.किसान एप, ई-उपार्जन मोबाईल एप के माध्यम से किया जा सकेगा, पंजीयन के बाद किसान की पूरी जानकारी मोबाईल स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी। पंजीयन की सूचना किसान को एस.एम.एस. और उपार्जन पोर्टल से प्रिन्ट आउट से प्राप्त हो सकेगी। नए किसान भी मोबाईल एप के माध्यम से पंजीयन करा सकेंगे। भू-स्वामियों को पंजीयन के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। सिकमी एवं वन पट्टाधारी किसान को सिकमी अनुबंध-पत्र तथा पट्टे की प्रति देना होगी। किसानों को बैंक खाता नम्बर और मोबाईल नम्बर में ओ.टी.पी. आधारित संशोधन की सुविधा प्रदान की गई है। श्री शुक्ला ने बताया कि गत वर्ष जिले के 137 किसानों ने धान के लिए 5 ने बाजरा फसल के लिए, 330 किसानों ने ज्वार फसल के लिए, 737 किसानों ने मूंग फसल के लिए तथा 7298 किसानों ने उड़द फसल के लिए पंजीयन कराया था।
जिले में 70 केन्द्रों पर किसान करा सकते है अपना पंजीयन
गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिले में कुल 70 केन्द्रों पर किसान अपना पंजीयन करा सकते हैं, इनमें सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिहाड़ा, केहलारी, सहेजला,पंधाना, सिंगोट घाटाखेड़ी, मूंदी, बीड़, पुनासा, सुलगांव, छैगांवमाखन, बरूड़ , चिचगोहन, छनेरा, बोरीसराय, दगड़खेड़ी, किल्लौद, बड़केश्वर, बिल्लौद, सैयदपुर, भोगावा, रिछफल, बड़गांवमाली, अहमदपुर खैगांव, आरूद, आंवलिया, मोहना, पिपलोद, पोखरकलां, पिपलानी, बड़गांव गुर्जर, बांगरदा, मलगांव, टेमीकला, धनगांव, खुटलाकला, बोरगांव बुर्जुग, धावड़ी, अटूटखास, गोल, रेवापुर, रनगांव, बोथियाखुर्द, बगमार, भगवानपुरा-सिंगोट, भगवानपुरा - मंूदी, सडियापानी, गंभीर शामिल है। इसके अलावा बृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मर्यादित कालमुखी, अमलपुरा, जावर, रूस्तपुर, इमलानी भराड़ी में पंजीयन केन्द्र बनाए गए है। इसके अलावा अनुसूचित जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित गुड़ीखेडा, खेड़ी, आशापुर, खारकलां, रोशनी, गांधवा, सेंधवाल, कोठा, गुलाई, पाडल्या, खालवा, कालाआमखुर्द, कृषक सहकारी विपणन एव प्रक्रिया समिति मर्या. खालवा, पटाजन, तहसील सहकारी कृषि प्रक्रिया एव विपणन संघ मार्केटिंग खंडवा, में भी पंजीयन केन्द्र बनाए गए है।
No comments:
Post a Comment