Friday, 13 September 2019

अब शहरी क्षेत्र में भी ‘आपकी सरकार आपके द्वार‘ की तर्ज पर कार्यक्रम होंगे

अब शहरी क्षेत्र में भी ‘आपकी सरकार आपके द्वार‘ की तर्ज पर कार्यक्रम होंगे

खण्डवा 13 सितम्बर, 2019 - आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किए जाते है। इस दौरान अधिकारीगण संबंधी ग्राम के आसपास स्थित शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण भी करते है। अब यह कार्यक्रम शहरी क्षेत्र में भी ‘‘शहर सरकार आपके द्वार‘‘ नाम से प्रारंभ होगा। शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को ई-नगर पालिका एप डाउनलोड करवाकर पोर्टल की जानकारी तथा डिजिटल ट्रांजेक्शन के बारे में समझाया जायेगा। इसके अलावा इस अभियान में सम्पत्तियों का सर्वेक्षण कर छूटी हुई सम्पत्तियों को शामिल करने के साथ साथ नागरिकों की समस्याओं का निराकरण भी किया जायेगा तथा नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में नागरिकों को बताया जायेगा। प्रत्येक 15 वार्ड के लिए एक निरीक्षण दल बनाया जायेगा। यदि शहर में यदि 50 वार्ड है तो पूरे शहर के लिए कम से कम 3 दल गठित किए जायेंगे।  

No comments:

Post a Comment