AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 16 September 2019

जिला योजना समिति की बैठक आज, प्रभारी मंत्री श्री सिलावट करेंगे अध्यक्षता

जिला योजना समिति की बैठक आज, प्रभारी मंत्री करेंगे अध्यक्षता

खण्डवा 16 सितम्बर, 2019 - जिला योजना समिति की बैठक 17 सितम्बर को जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित की गई है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि जिला योजना समिति की बैठक में जय किसान फसल ऋण माफी योजना, खण्डवा शहर में रिंग रोड निर्माण, विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यो की समीक्षा की जायेगी। साथ ही बैठक में जल संसाधन विभाग तथा जिला अस्पताल के निर्माण कार्यो की प्रगति, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यो की प्रगति, ओंकारेश्वर टूरिज्म प्लान, आशापुर एवं अन्य ग्रामों में बाढ़ की स्थिति से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण, शासकीय मंदिरों के जीर्णोद्धार, खण्डवा नगर में पेयजल व्यवस्था के साथ साथ जिले में सड़कों की स्थिति की समीक्षा भी की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक संबंधी अपनी विभागीय जानकारी सोमवार तक जिला योजना कार्यालय में पहुंचा दें तथा अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment