AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 3 September 2019

जनसुनवाई में जब्बार को मिली व्हीलचेयर और मोती ठाकुर को मिला श्रवण यंत्र

जनसुनवाई में जब्बार को मिली व्हीलचेयर और मोती ठाकुर को मिला श्रवण यंत्र
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नागरिकों की समस्याएं सुनकर किया निराकरण


खण्डवा 3 सितम्बर, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत 100 से अधिक नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिए। इस दौरान बड़ा कब्रिस्तान खण्डवा निवासी नसीम ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल से अनुरोध किया कि उसके पिता जब्बार अली विकलांग है तथा चल फिर नही पाते है, यदि व्हीलचेयर मिल जाये तो उन्हें आसानी होगी। जिस पर उन्होंने उप संचालक सामाजिक न्याय को जनसुनवाई में ही व्हील चेयर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी तरह तलवडि़या निवासी मोती ठाकुर ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को बताया कि उसे सुनाई नही देता है तथा गरीबी के कारण वह श्रवण यंत्र नही खरीद पा रहा है। कलेक्टर ने उपसंचालक सामाजिक न्याय को तत्काल श्रवण यंत्र उपलब्ध कराने के लिए कहा। जनसुनवाई के अंत में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने दोनों हितग्राहियों को श्रवण यंत्र व व्हील चेयर प्रदान की। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को गरणगांव निवासी सीताबाई ने बताया कि उसके पति राजू की कुछ माह पूर्व मृत्यु हो गई थी तथा वह असंगठित मजूदर के रूप में पंजीबद्ध था लेकिन अभी तक कोई मदद नही मिली है। जिस पर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सीईओ जनपद पंधाना को नया सवेरा योजना के तहत सीता बाई को मदद दिलाने के निर्देश दिए। ग्राम इटवामाल निवासी मीना बरेले ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को बताया कि उसके मॉं-बाप जिंदा नही है वह अपनी सहेली के साथ रहकर जीवन यापन कर रही है। स्वरोजगार के लिए मदद दिलाने का अनुरोध मीना ने किया। जिस पर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मीना को मदद दिलाने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए।
जनसुनवाई में यास्मिन खां निवासी आशापुर ने बताया कि पिछले दिनों आशापुर में आई बाढ़ में उसका मकान नष्ट हो गया है तथा घरेलू सामान भी बह गया है, आर्थिक मदद की आवश्यकता है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने तहसीलदार खालवा को राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत यास्मिन खां को आर्थिक मदद दिलाने के निर्देश दिए। जोगीबेड़ा निवासी राजेश पिता अमर सिंह ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को आवेदन देकर बताया कि उसने वृक्षारोपण के लिए पिछले दिनों सरपंच के कहने पर मजदूरी की थी, लेकिन अभी तक मजदूरी का भुगतान नही मिला है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को राजेश की मजदूरी का भुगतान कराने के निर्देश दिए। जोगीबेड़ा निवासी गंगाराम पिता भागीरथ ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को बताया कि उसकी दोनों आंखे खराब है तथा उसे कुछ दिखाई नही देता, पिछले दिनों आई बाढ़ में उसका मकान क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस पर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने तहसीलदार खालवा को राजस्व पुस्तक परिपत्र के नवीनतम प्रावधानों के तहत गंगाराम को मदद दिलाने के निर्देश दिए। 
सिंगोट निवासी गुलनाज परवीन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण हेतु मदद की मांग कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल से की। जिस पर उन्होंने जनपद पंधाना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए। इसके अलावा पुनासा तहसील के ग्राम नेतनगांव निवासी शिवजी बलाही ने बीटीआई कार्ड बनवाने के संबंध में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने तहसीलदार पुनासा को पात्रता के आधार पर राशन कार्ड तैयार कराने के निर्देश दिए। 


No comments:

Post a Comment