मिशन इन्द्रधनुष का प्रथम चरण 23 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक
टीकाकरण से छूटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं का तीन चरण में होगा टीकाकरण
खण्डवा 17 सितम्बर, 2019 - जिले में जिन उपस्वास्थ्य केन्दों के ग्राामों का टीकाकरण प्रतिशत कम है उन उपस्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत क्षेत्र के ग्राामों में मध्यप्रदेश शासन द्वारा विशेष टीकाकरण मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें जन्म से 2 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों व गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जावेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि इस अभियान के 3 चरण जिसमें प्रथम चरण 23 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक, द्वितीय चरण 23 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक और तृतीय चरण 23 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने जानकारी दी कि आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा छुटे हुए बच्चों और गर्भवति महिलाओं को चिन्हित कर लिस्ट तैयार की गई । इस अभियान में कोई भी बच्चा छुटे नहीं इसलिए सूक्ष्म कार्ययोजना ग्रामवार बनाई गयी है जिसमें मजरे टोले, ईट, भट्टे, वनग्राम टांडा-फालिया, निर्माण स्थल सम्मिलित किये गये है ।
No comments:
Post a Comment