AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 19 September 2019

मोटे अनाज की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 16 अक्टूबर तक करायें पंजीयन

मोटे अनाज की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 16 अक्टूबर तक करायें पंजीयन 

खण्डवा 19 सितम्बर, 2019 - खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष-2019-20 समर्थन मूल्य पर धान एवं ज्वार, बाजरा जैसे मोटे अनाज खरीदने के लिए किसान पंजीयन की प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है। खरीफ विपणन 2019-20 में समर्थन मूल्य में एफएक्यू गुणवत्ता की कृषि उपजों का उपार्जन आगामी 16 अक्टूबर तक किया जाना है। धान कामन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1815, धान ग्रेड-ए 1835, ज्वार 2550 एवं बाजरा 2000 रूपए प्रति क्विंटल का दाम तय किया गया है। 
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने बताया कि किसान भाई पंजीयन कराने के लिए एमपी किसान एप या ई-उपार्जन मोबाइल एप अथवा पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल की मदद ले सकते है। किसानों को अपनी उपज विक्रय के समय उपार्जन केंद्र पर किसान पंजीयन पर्ची के प्रिंटआउट के साथ आधार कार्ड की प्रति, बैंक पास बुक की प्रति, समग्र सदस्य आईडी की प्रति अथवा पेन कार्ड की प्रति या वन अधिकार पट्टाधारी को पट्टे की प्रति, सिकमीदार किसानों को सिकमी अनुबंध की प्रति उपार्जन कार्य के अंतर्गत लानी होगी। किसान भाई उपार्जन केंद्रों पर जाकर शासकीय कार्य दिवसों में प्रातः 8 से रात्रि 8 बजे तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment