AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 13 September 2019

खरीफ फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये पंजीयन 16 सितम्बर से

खरीफ फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये पंजीयन 16 सितम्बर से

खण्डवा 13 सितम्बर, 2019 - खरीफ फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 16 सितम्बर से पंजीयन शुरू किया जायेगा। पंजीयन की प्रक्रिया 16 अक्टूबर रात 8 बजे तक जारी रहेगी। किसानों से आग्रह किया गया है कि समय-सीमा में पंजीयन जरूर करायें। यह पंजीयन एम.पी.किसान एप, ई-उपार्जन मोबाईल एप और ई-उपार्जन केन्द्रों पर कराया जा सकेगा। खरीफ की फसलों में धान, ज्वार तथा बाजरा के लिए पंजीयन किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा इस बार समर्थन मूल्य पर धान कॉमन 1,815 रूपये, धान, ए- ग्रेड 1,835 रूपये, ज्वार 2,550 रूपये तथा बाजरा 2,000 रूपये क्विंटल के भाव से खरीदा जायेगा। पंजीयन के बाद किसान की पूरी जानकारी मोबाईल स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी। पंजीयन की सूचना किसान को एस.एम.एस. और उपार्जन पोर्टल से प्रिन्ट आउट से प्राप्त हो सकेगी। नए किसान भी मोबाईल एप के माध्यम से पंजीयन करा सकेंगे। भू-स्वामियों को पंजीयन के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। सिकमी एवं वन पट्टाधारी किसान को सिकमी अनुबंध-पत्र तथा पट्टे की प्रति देना होगी। किसानों को बैंक खाता नम्बर और मोबाईल नम्बर में ओ.टी.पी. आधारित संशोधन की सुविधा प्रदान की गई है। किसान अपनी शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान के लिए सी.एम. हेल्पलाईन 181 पर सम्पर्क कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment