Friday, 13 September 2019

नेशनल लोक अदालत आज, 10 खण्डपीठ गठित

नेशनल लोक अदालत आज, 10 खण्डपीठ गठित

खण्डवा 13 सितम्बर, 2019 - नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 सितम्बर 2019 को किया जावेगा।  इस नेशनल लोक अदालत के लिए न्यायालयीन प्रकरणों को श्रेणीवार चिन्हित कर लिया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री बी.एल. प्रजापति ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के लिए जिला व तहसील स्तर पर कुल 10 खण्डपीठ गठित की गई है। नेशनल लोक अदालत के लिए राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर लिया गया है। श्री प्रजापति ने बताया कि  प्रीलिटिगेशन संबंधी कुल 6129 प्रकरण चिन्हित किए गए है। इनमें बिजली के बिल भुगतान संबंधी 426 तथा पानी के बिल भुगतान संबंधी 2629 प्रकरण शामिल है। इसके अलावा नेशनल लोक अदालत के लिए बैंक रिकवरी संबंधी 2554 प्रकरण चिन्हित किए गए है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के जल देयक एवं विद्युत के देयकों के भुगतान संबंधी प्रीलिटिगेशन संबंधी प्रकरणों में नियमानुसार छूट दी जायेगी। एडीजे श्री प्रजापति ने नागरिकों से अपील की है कि वे नेशनल लोक अदालत में उपस्थित होकर राजीनामा योग्य अपने प्रकरणों का निराकरण कराकर इस सुअवसर का लाभ उठायें। उन्होंने बताया कि नेशनल लोक अदालत में इसके अलावा मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा संबंधी मामले जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित हैं, राजस्व प्रकरण जो सिर्फ जिला व उच्च न्यायालयों में लंबित है तथा दीवानी इत्यादि मामलों का निराकरण आपसी सहमति के आधार पर किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment