जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न
खण्डवा 2 अगस्त, 2019 - आगामी दिनों में आयोजित होने वाले पर्वो को आपसी सद्भाव व शांति के साथ मनायें। धार्मिक पर्वो के दौरान कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई कार्य न करें जिससे जिले की छवि खराब हो। यह बात कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक में संबोधित करते हुए कहीं। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में कहा कि यह देखा गया है कि जिस जिले में शांति व्यवस्था बेहतर होती है वह जिला तेजी से विकास करता है। अतः जिले के विकास के लिए जरूरी है कि जिले में आपसी सद्भाव कायम रहे। बैठक में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने कहा कि जिला स्तरीय शांति समिति के साथ साथ पुलिस थाना स्तर पर भी शांति समिति गठित की जाये तथा उनकी नियमित बैठकें त्यौहारों से पूर्व होती रहे। उन्होंने मोहल्ला स्तर पर भी शांति समिति गठित कर सदस्यों को सक्रिय करने की आवश्यकता बताई।
पुलिस डॉ. शिवदयाल सिंह ने बैठक में कहा कि मोहल्ला, पुलिस थाना व वार्ड स्तर पर शांति समिति गठित कर उन्हें सक्रिय किया जायेगा तथा त्यौहारों के शांति पूर्ण आयोजन की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जायेगी। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के समय शरारती तत्व सोशल मीडिया पर तरह तरह की अफवाहें फैलाने का प्रयास करते है ताकि शहर का माहौल खराब हो, ऐसे लोगों से सचेत रहे। उन्होंने कहा कि शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा। एसडीएम श्री पाण्डे ने बैठक में कहा कि त्यौहारों के दौरान केवल परम्परागत कार्यक्रम ही आयोजित किए जायें, कोई नया कार्यक्रम आयोजित न किया जाये। यदि कोई कार्यक्रम किया जाता है तो उसकी विधिवत अनुमति के लिए आवेदन दिया जाये। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं के लिए पूर्व अनुमति अवश्य लें तथा प्रयास करें कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता से यातायात बाधित न हो। बैठक में आगामी 12 या 13 अगस्त को मनाए जाने वाले ईदुज्जुहा पर्व, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन एवं गौगा नवमी पर्व के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्देश दिए गए कि नगर निगम सभी पर्वो पर शहर में साफ सफाई, पेयजल व स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था करेगा। ईदुज्जुहा के अवसर पर ईदगाह मैदान पर एम्बूलेंस, फायर ब्रिगेड व पेयजल टेंकर की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए।
No comments:
Post a Comment