पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के जन्मदिन पर सद्भावना दौड़ सम्पन्न
खण्डवा 20 अगस्त, 2019 - देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के जन्मदिन को मंगलवार को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सद्भावना दौड आयोजित की गई। मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल व कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने नगर निगम चौराहे से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। नगर निगम कार्यालय परिसर से यह सद्भाव दौड़ प्रारंभ होकर जलेबी चौक, बजरंग चौक, सिटी कोतवाली से रेल्वे स्टेशन के सामने से होते हुए बाम्बे बाजार से वापस नगर निगम प्रांगण में आकर सम्पन्न हुई। इस दौड़ में शासकीय महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक कॉलेज व आईटीआई के विद्यार्थी, एनसीसी केडेट्स तथा एनएसएस के छात्रों के साथ साथ अन्य गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। इस दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष ठाकुर श्री इंदलसिंह पंवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंशी, उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य श्री आर.के. सेन, मोतीलाल नेहरू स्कूल के प्राचार्य श्री संजीव मण्डलोई सहित नगर निगम, शिक्षा विभाग व खेल विभाग के विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोशी ने किया।
मांधाता विधायक श्री पटेल ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी ने बदलते विश्व के साथ नई पीढ़ी को सक्षम बनाने के लिए आई.टी. के क्षेत्र में क्रांति पैदा की। इसके लिये पूरा देश उन्हें जीवन पर्यन्त याद रखेगा। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि स्व. राजीव गांधी ने सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत को विश्व के विकसित देशों के साथ सक्षम बनाने की शुरूआत की थी। स्व. श्री गांधी ने आज से 35 वर्ष पूर्व जो शुरूआत की थी, उसीका नतीजा है कि आज देश में सूचना प्रौद्योगिकी का गांव-गांव में विस्तार हुआ है, सेलफोन गांव गांव तक पहुँचे हैं। हमारी नई पीढ़ी इंटरनेट की दुनिया से जुड़ी है। श्री पटेल ने कहा कि नई पीढ़ी को बदलते विश्व में ज्ञान से जोड़ने की शुरूआत कर राजीव जी ने दूरदृष्टि का परिचय दिया था।
सद्भावना दौड़ के विजेता पुरस्कृत
विधायक श्री पटेल व कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सद्भावना दौड़ के विजेता प्रतिभागियों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सद्भावना दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर सिम्कू ताडोले, द्वितीय स्थान पर राजू डाबर व तृतीय स्थान पर पप्पू मुजाल्दे रहे। इसी तरह बालिक वर्ग में प्रथम स्थान पर स्वाति पवार, द्वितीय स्थान पर समिता पटेल व तृतीय स्थान पर प्रियल पालीवाल रही। इसके अलावा ओपन वर्ग में प्रथम स्थान पर दीपक गौर, द्वितीय स्थान पर सुमित चौरे एवं तृतीय स्थान पर विश्वास वानखेड़े रहे। इस दौरान खेल एवं युवा कल्याण विभाग से सुश्री पूनम बचले, रचना पंवार, रवि बेपारी, दुर्गा वास्कले व राधिका गंगराड़े, प्रशिक्षिक श्री अमिन अहमद भी मौजूद थे।
कन्या विद्यालय में किया पौधरोपण
इसके बाद स्थानीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मांधाता विधायक श्री पटेल व कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने पौधरोपण भी किया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक व विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment