उज्जवला योजना के तहत जिले के सभी पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन दिलायें - कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल
खण्डवा 2 अगस्त, 2019 - प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जिले के सभी पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन आवश्यक रूप से दिलवायें जायें। इसके लिए शहरी क्षेत्र में वार्डवार तथा ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर हाट बाजारों में विशेष शिविर लगाकर पात्र परिवारों से के वाय सी संबंधी दस्तावेज प्राप्त किए जायें, ताकि उनके निःशुल्क गैस कनेक्शन की कार्यवाही की जा सके। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित उज्जवला योजना संबंधी समीक्षा बैठक में दिए। इस दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने बताया कि जिले में अभी 49 हजार ऐसे परिवार है जो इस योजना के तहत पात्रता की श्रेणी में आते है लेकिन अभी तक उन्होंने गैस कनेक्शन नही लिया है। अतः इन 49 हजार परिवारों को प्राथमिकता से गैस कनेक्शन दिलाये जाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने आगामी 10 सितम्बर तक सभी 49 हजार परिवारों को गैस कनेक्शन दिलाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहकारी बैंक के सेल्समैन व पंचायत सचिव के माध्यम से गांव के पात्र परिवारों की जानकारी व उनके दस्तावेज प्राप्त किए जाये। उन्होंने अगले 10 दिनों में 16 हजार गैस कनेक्शन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कहा। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि अब हर सप्ताह उज्जवला योजना की नियमित समीक्षा की जायेगी। बैठक में बताया गया कि वनाधिकार पट्टे धारक तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के हितग्राहियों को भी उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए जा रहे है। अतः कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को वनाधिकार पट्टे धारकों की ग्रामवार सूची तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के पात्र हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेश रघुवंशी व एसडीएम खण्डवा श्री संजीव केशव पाण्डे सहित विभिन्न अधिकारी व गैस एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए परिवार के सभी सदस्यों के आधार की जानकारी देना होगी
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने बैठक में कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में गैस एजेंसी संचालक अपने प्रतिनिधियों को सुबह व शाम के समय घर घर भेजकर सर्वे कराये ताकि परिवार का मुखिया उन्हें मिल सके। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शुक्ला ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों के आधार व समग्र आईडी संबंधी दस्तावेज प्राप्त होने के बाद ही उज्जवला गैस कनेक्शन की कार्यवाही सम्पन्न होती है। अतः उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए नागरिकगण जब भी जाये तो परिवार के सभी सदस्यों के आधार नम्बर व समग्र आईडी की जानकारी अवश्य साथ लेकर जायें।
खालवा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों सर्वोच्च प्राथमिकता से गैस कनेक्शन दिए जाएं
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने निर्देश दिए कि गत दिनों खालवा विकासखण्ड के ग्राम आशापुर, जोगीबेड़ा, चेनपुर व सुन्दरदेव में अतिवर्षा के कारण बहुत से आदिवासी परिवार ईधन के लिए परेशान है। उनकी परेशानी को ध्यान में रखते हुए इन सभी ग्रामों के उज्जवला योजना के तहत पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिलाने की व्यवस्था तत्काल की जाये और सुनिश्चित किया जाये कि अगले दो-तीन दिन में सभी पीडि़त व पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन मिल जाये। उन्होंने खालवा क्षेत्र के गैस एजेंसी संचालकों से कहा कि इन गांवों में विशेष शिविर लगाकर आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति की जाये तथा निःशुल्क गैस कनेक्शन उज्जवला योजना के तहत दिलाये जायें।
उज्जवला गैस कनेक्शन में 5-5 किलो के दो सिलेण्डर भी लिये जा सकते है
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शुक्ला ने बैठक में बताया कि उज्जवला योजना के तहत अब 14 किलो के एक गैस सिलेण्डर के स्थान पर 5-5 किलो के छोटे डबल सिलेण्डर का कनेक्शन भी लिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि जो गरीब परिवार 14 किलो का गैस सिलेण्डर खरीदने में सक्षम नही होते है उनके लिए छोटे व सस्ते सिलेण्डर की यह सुविधा दी गई है।
No comments:
Post a Comment