AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 1 August 2019

स्तनपान से नवजात शिशुओं को होने वाले लाभ के बारे में बताया

स्तनपान से नवजात शिशुओं को होने वाले लाभ के बारे में बताया

खण्डवा 1 अगस्त, 2019 - जिला चिकित्सालय खण्डवा के लेडी बटलर मंे विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग व पीरामील फांउण्डेशन के सहयोग से धात्री, गर्भवती महिलाओं व प्रसूता महिला एवं साथ में आये परिजनांे को एकत्रित कर जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने स्तनपान का महत्व बताते हुए कहा कि जन्म के पहले घण्टे में बच्चे को मां का पीला गाढ़ा दूध कोलेस्ट्रम अवश्य पिलाएंॅं और उसे तन्दुरूस्त बनाएॅं। स्तनपान बच्चे का जीवन का आधार एवं पोषण है। मां का दूध शिशु के लिए सम्पूर्ण आहार है शिशु को निमोनिया तथा दस्त से बचाता है। उन्होंने कहा कि शिशु को जन्म के 1 घण्टे के अन्दर स्तनपान अवश्य शुरू करें, 6 माह के बाद शिशु को धीरे-धीरे उपरी आहार जिसमें मस्ला हुआ केला, आलू, खिचड़ी आदि देवें। साथ ही मां बच्चे को कम से कम दो 2 वर्षो तक स्तनपान जारी रखें। स्तनपान सप्ताह के तहत् जिले के ग्रामीण क्षेत्रांे व स्वास्थ्य संस्थाओं में भी जागरूकता रैली निकाली और प्रसव केन्द्रों पर कांउसलिंग की गई तथा फ्लेक्स पर हितग्राहियों व परिजनों ने हस्ताक्षर किये। इस दौरान डॉ. कृष्णा दादू, डीपीएम डॉ शिवराजसिंह चौहान, पीरामील फाउंडेशन के जिला कोऑर्डिनेटर श्री मोहन मालवीया आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment