Thursday, 8 August 2019

जिले में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस

जिले में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस  

खण्डवा 8 अगस्त, 2019 - जिले में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। आगामी 15 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रदेश की संस्कृति व चिकित्सा शिक्षा विभाग की मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ के मुख्य अतिथ्यि में आयोजित किया जाएगा। जनपद पंचायत स्तर पर जनपद अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे। ऐसे नगर निकाय मुख्यालय यहां जनपद मुख्यालय नही है वहां नगरीय निकाय के अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे। पंचायत मुख्यालय पर सरपंच ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए है। जारी निर्देशों के अनुसार सभी शासकीय कार्यालयों में प्रातः 8 बजे कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा तथा राष्ट्रगान का गायन होगा। 

No comments:

Post a Comment