Saturday, 3 August 2019

7 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे विधायक श्री वर्मा

7 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे विधायक श्री वर्मा 

खण्डवा 3 अगस्त, 2019 - विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा आगामी 7 अगस्त को खण्डवा विधानसभा क्षेत्र में संचालित निर्माण कार्यो व शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री संजीव केशव पाण्डेय ने बताया कि यह बैठक नगर निगम के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। उन्होंने खण्डवा विधानसभा क्षेत्र में शामिल विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों व नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे उनके विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में वर्ष 2018-19 के लक्ष्य विरूद्ध उपलब्धि, आवंटन एवं व्यय की जानकारी, साथ ही वर्ष 2019-20 हेतु निर्धारित लक्ष्य एवं भौतिक उपलब्धि संबंधी अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें। 

No comments:

Post a Comment