आज पुनासा में बच्चों के लिए आयोजित होगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
खण्डवा 2 जुलाई, 2019 - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा में बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 3 जुलाई को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भूषण बांडे, डॉ. राकेश खेड़ेकर एवं डॉ. गगन दिलावरे द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क उपचार किया जायेगा। साथ ही निःशुल्क दवाईयां वितरित की जायेगी और ऐसे बच्चे जो कमजोर है उनको एन.आर.सी. में भर्ती किया जायेगा। शिविर में पेरामेडिकल स्टॉफ द्वारा बच्चों के परिजनों को पोषण आहार, टीकाकरण, मां का दूध का महत्व तथा वर्षा ऋतु में होने वाली मौसमी बीमारियों के रोकथाम एवं बचाव आदि के संबंध में जानकारी भी दी जायेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि शिविर में आयुर्वेद चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा में आयोजित शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. शाश्वत रोमडे़, डॉ. राजेन्द्र सोलंकी, आयुर्वेदिक कम्पाउण्डर श्री महेन्द्र मण्डलोई एवं श्री सिकदार सिंह चौहान, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती लज्जावती पाल एवं औषधि सेवक श्री सुरेश ससाने की ड्यूटी लगाई गई है।
No comments:
Post a Comment