Wednesday, 3 July 2019

ऑपरेशन बालकल्प के तहत पुनासा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न

ऑपरेशन बालकल्प के तहत पुनासा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न

खण्डवा 3 जुलाई, 2019 - ’’आपरेषन बालकल्प’’ के तहत पुनासा में बुधवार को बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में अति कम वजन के कुल 317 बच्चो व कम वजन के बीमार बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व पुनासा डॉ. ममता खेड़े ने बताया कि षिविर का शुभारंभ मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया आयोजित षिविर में बच्चो का पंजीयन किया तथा उपस्थित चिकित्सको द्वारा बच्चों का हीमोग्लोबिन, शुगर, ब्लडग्रूप, मलेरिया, व स्टूल परीक्षण किया गया। एसडीएम डॉ. खेड़े ने बताया कि शिविर में आयुष विभाग द्वारा 98 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि जॉच उपरांत पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती योग्य कुल 50 बच्चे पाए गए, उनके माता पिता को बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने की सलाह दी गई। इस शिविर में ह्दय रोग से पीडित 2 बच्चे तथा मानसिक रोग से पीडि़त 7 बच्चे चिन्हित किए गए। 
        आयोजित षिविर आयुष चिकित्सको द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चो को जॉच दौरान मालिष करने की विधि व तेल उपलब्ध कराया गया, षिविर अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार प्रदर्षनी लगाई गई तथा अतिकम वजन के बच्चो की माताओं को विभाग द्वारा वितरित टी.एच.आर. पेकेट से पोषण आहार बनाने की विधि से अवगत कराया गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण षिविर के दौरान युनिसेफ से जिला कोऑर्डिनेटर सुश्री संज्ञा द्वारा अतिकम वजन के बच्चो की माताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण के संबंध मंे विस्तृत रूप से बताया गया। षिविर अंतर्गत अंतिगंभीर कुपोषित कुल 115 बच्चो की पृथक-पृथक प्रोफाईल तैयार की गई जिसके तहत उन सभी बच्चो पर आगामी तीन माह तक सतत् निगरानी मे रखते हुऐ समय समय पर स्वास्थ्य जॉच की जावेगी। आयोजित षिविर में अतिगंभीर कुपोषित बच्चो को स्थानीय जन प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिको, एवं कर्मचारियों द्वारा गोद लेने की कार्यवाही की गई इस अवसर पर मान्धाता विधायक श्री नारायण पटेल द्वारा मून्दी एवं समीपस्थ ग्रामो के कुल 12 बच्चो को गोद लिया गया। 

No comments:

Post a Comment