दो अपराधी जिला बदर
खण्डवा 2 जुलाई, 2019 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक की अनुषंसा पर दो अपराधियों अमर पिता जीवन चौकसे निवासी ओंकारेश्वर एवं कमलेश उर्फ पिन्टू पिता रामचन्द्र राठौर निवासी बजरंग चौक खण्डवा को एक वर्ष के लिए जिला बदर करने के आदेष जारी किए है। जारी आदेष के अनुसार ये अपराधी अगले एक वर्ष के लिए न केवल खण्डवा जिले, साथ ही पड़ोस के बुरहानपुर, खरगोन, देवास , बैतूल, हरदा व इंदौर जिलों की सीमा मंे प्रवेष पर प्रतिबंध लगाया गया है। ये अपराधी बिना पूर्व अनुमति के इन जिलों में प्रवेष नहीं कर सकेगा।
No comments:
Post a Comment