आकांक्षी जिलों में प्रथम आने पर प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने दी बधाई
खण्डवा 3 जुलाई, 2019 - आकांक्षी जिलों की रैकिंग में स्वास्थ्य व पोषण के क्षेत्र में खण्डवा जिले को देश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर खण्डवा जिले को नीति आयोग द्वारा 3 करोड़ रू. की सौगात दी जायेगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तथा खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने इस उपलब्धि के लिए खण्डवा जिले के अधिकारी कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि जिले के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा किए गए बेहतर प्रयासों के कारण खण्डवा जिले को स्वास्थ्य व पोषण के क्षेत्र में यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हुई है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में नंबर वन बनाने के लिए सतत प्रयत्नशील है।
No comments:
Post a Comment