Thursday, 2 May 2019

सभी अभ्यार्थियों को आदर्श आचरण संहिता का पालन करने की दी समझाइश

सभी अभ्यार्थियों को आदर्श आचरण संहिता का पालन करने की दी समझाइश
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व अभ्यार्थियों की बैठक ली कलेक्टर व प्रेक्षकों ने 

खण्डवा 2 मई, 2019 - लोकसभा निर्वाचन के लिए 3 अभ्यार्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापसी के बाद कुल 11 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में शेष रहे है। सभी अभ्यार्थियों तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले तथा प्रेक्षक श्री गंडम चन्द्रुडु, श्री अवनीश कुमार शर्मा ने ली और उनसे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचरण संहिता का पालन करने की अपील की। बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने अभ्यार्थियों से कहा कि वे मतदान केन्द्रवार अपने पोलिंग एजेंट नियुक्त करें, ताकि उनके फोटो युक्त परिचय पत्र तैयार किए जा सके। उन्होंने सभी अभ्यार्थियों से कहा कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व बाहरी व्यक्तियों को संसदीय क्षेत्र की सीमा से बाहर जाना होगा, इस बात की जानकारी अपने समर्थकों को बता दें। 
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि चुनाव प्रचार रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच न किया जाये तथा इस अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग बिल्कुल न किया जाये। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी आयोजन अपने क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी से लिखित अनुमति लेकर ही करे। जिला स्तरीय अनुमति के लिए अपर कलेक्टर कार्यालय में आवेदन करें। उन्होंने कहा कि सभी तरह की अनुमतियां 24 घंटे की समय सीमा में दे दी जायेगी। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करता पाया जाये तो उसकी शिकायत सी-विजिल एप के माध्यम से की जाये। उन्होंने अभ्यार्थियों से कहा कि चुनाव प्रचार के लिए भवनों पर झंडे बेनर भी भवन स्वामी की लिखित अनुमति के बाद ही लगाए तथा इस अनुमति की एक प्रति रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में अवश्य जमा करें। 
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने अभ्यार्थियों को बताया कि मतदान प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक होगा तथा इससे पूर्व प्रातः 6 बजे से मॉकपोल सम्पन्न होगा। सभी अभ्यार्थियों के प्रतिनिधि मॉकपोल के समय उपस्थित रहे। प्रेक्षक श्री चन्द्रुडु ने बैठक में कहा कि निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन तथा निर्वाचन संबंधी अनियमितताओं की शिकायत कोई भी अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि सीधे प्रेक्षक से मोबाइल नम्बर 9691154481 पर कर सकते है। प्रेक्षक श्री शर्मा ने बैठक में कहा कि सभी अभ्यर्थी आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए प्रचार करें तथा सभी आयोजन अनुमति लेकर ही करे ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानी न हो। 

No comments:

Post a Comment