AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 2 May 2019

प्रेक्षक श्री चन्द्रुडु की उपस्थिति में माईक्रो आब्जर्वर्स को दिया गया प्रशिक्षण

प्रेक्षक श्री चन्द्रुडु की उपस्थिति में माईक्रो आब्जर्वर्स को दिया गया प्रशिक्षण 

खण्डवा 2 मई, 2019 - लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किए गए है। प्रेक्षकों के सहयोग के लिए तथा मतदान के दिन विभिन्न मतदान केन्द्रों पर प्रेक्षकों के प्रतिनिधि के रूप में मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए जिले में लगभग 82 माईक्रो आब्जर्वर्स नियुक्त किए गए है। इन माईक्रो आब्जर्वर्स को गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आवश्यक प्रशिक्षण प्रेक्षक श्री गंडम चन्द्रुडु की उपस्थिति में दिया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र भी मौजूद थे। प्रशिक्षण में माईक्रो आब्जर्वर्स को निर्वाचन के दौरान उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारें में बताया गया। कुशल प्रशिक्षक डॉ. आर.एस. सलूजा एवं डॉ. अविनाष दुबे ने माईक्रो आब्जर्वर्स को निर्वाचन की बारीकियों से अवगत कराया। 
प्रशिक्षण के दौरान प्रेक्षक श्री चन्द्रुडु ने कहा कि विश्व के सबसे बडे़ लोकतंत्र में जहां करोड़ों लोग लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान करते है, इस मतदान प्रक्रिया पर भारत निर्वाचन आयोग प्रेक्षक एवं माईक्रो आब्जर्वर्स के माध्यम से नजर रखता है कि निर्वाचन प्रक्रिया स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चल रही है कि नही। उन्होंने कहा कि माईक्रो आब्जर्वर्स को मतदान के दिन मतदान प्रक्रिया पर सतत् नजर रखना है। मतदान प्रक्रिया संचालन की जिम्मेदारी पीठासीन अधिकारी की होती है। माईक्रो आब्जर्वर्स को पीठासीन अधिकारी के कार्यो में बाधा उत्पन्न नही करना है, बल्कि पीठासीन अधिकारी को आवश्यक सहयोग व मार्गदर्शन देते हुए मतदान प्रक्रिया को आब्जर्व करना है तथा उसकी रिपोर्ट अपने प्रेक्षक को भेजना है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नागेन्द्र ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में आयोग के निर्देशों का पालन हो रहा है कि नही माईक्रो आब्जर्वर्स यह भी देखें। माईक्रो आब्जर्वर्स मतदान से पूर्व मॉकपोल प्रक्रिया भी देखें। प्रषिक्षण में माईक्रो आब्जर्वर्स को ईवीएम व वीवीपैट मषीन के संचालन और मशीन की सीलिंग आदि के बारें में विस्तार से बताया। 

No comments:

Post a Comment