3 अभ्यार्थियों ने अपनी अभ्यार्थिता वापस ली, अब कुल 11 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में
खण्डवा 2 मई, 2019 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की अंतिम तिथि आज थी। निर्धारित समय अपरान्ह 3 बजे तक कुल 3 अभ्यार्थियों द्वारा अपनी अभ्यार्थिता वापस ली गई। इस तरह अब कुल 11 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है, जिन्हें कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए है। जिन अभ्यार्थियों ने अपनी अभ्यार्थिता वापस ली है, उनमें श्रीमती जयश्री सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री उमेश चंद्र सोनी तथा श्री नौशाद खान शामिल है।
कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी खण्डवा श्री गढ़पाले ने बताया कि 3 अभ्यार्थियों द्वारा अपनी अभ्यार्थिता वापसी के बाद जो 11 अभ्यर्थी अब चुनाव मैदान में रह गए है, उनमें श्री अरूण सुभाष चंद्र यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री दयाराम कोरकू बहुजन समाज पार्टी , श्री नंदकुमार सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी, श्री आकाश बिर्ला मध्यप्रदेश जन विकासपार्टी , श्री किशोर यादव हिन्दूस्तान निर्माण दल, श्री दारासिंह पटेल अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी, रीना दामले पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक , श्री रूकुम शाह ऑल इंडिया उलेमा कांग्रेस, श्री नारायण चंदेल निर्दलीय, श्री बाबा अब्दुल हमीद निर्दलीय तथा श्री भगवान सिंह प्यार सिंह निर्दलीय शामिल है।
No comments:
Post a Comment