लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रेक्षकों के लायजनिंग अधिकारी नियुक्त
खण्डवा 18 अप्रैल, 2019 - भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। लोकसभा निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के सहयोग के लिए लायजनिंग ऑफिसर नियुक्त किए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि बैतूल संसदीय क्षेत्र के तहत शामिल, जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक के रूप में नियुक्त श्री शिशिर कुमार सिन्हा के लायजनिंग अधिकारी के रूप में कराधान सहायक वाणिज्यिकर अधिकारी श्री योगेश कुमार मेहदेले की ड्यूटी लगाई गई है। श्री सिन्हा के रूकने की व्यवस्था आंवल्या स्थित विश्राम गृह में की गई है। पुलिस प्रेक्षक के रूप में श्री प्रदीप कुमार यादव के साथ लायजनिंग अधिकारी पुलिस उप निरीक्षक खालवा श्री विक्रम धार्वे रहेंगे। हरसूद विधानसभा क्षेत्र के लिए व्यय प्रेक्षक के रूप में श्री हनुमाहिया कोनुकोंडा के सहयोग के लिए लायजनिंग अधिकारी के रूप में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जे.एस. ठाकुर को नियुक्त किया गया है।
जारी आदेश अनुसार नेपानगर , भीकनगांव, बुरहानपुर व पंधाना विधानसभा क्षेत्रों के लिए श्री अवनीश कुमार शर्मा को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री शर्मा पावर ग्रिड के कक्ष क्रमांक 3 में रूकेंगे। इसके अलावा खण्डवा संसदीय क्षेत्र के बागली, मांधाता, खण्डवा व बड़वाह विधानसभा क्षेत्रों के लिए श्री गंडम चंन्द्रुडु को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री गंडम चंन्द्रुडु फारेस्ट रेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक 1 में रूकेंगे। लोकसभा निर्वाचन के दौरान खण्डवा एवं खरगोन संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री एम.एस. लोहिया को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री लोहिया पावर ग्रिड के कक्ष क्रमांक 4 में रूकेंगे। पूरे खण्डवा संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री के.पी. यादव के लायजनिंग अधिकारी मंडी सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति श्री दिलीप नागर को नियुक्त किया गया है। श्री यादव फारेस्ट रेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक 2 में रूकेंगे।
No comments:
Post a Comment