Thursday, 18 April 2019

लोकसभा निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र 22 से 29 अप्रैल तक जमा होंगे

लोकसभा निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र 22 से 29 अप्रैल तक जमा होंगे

खण्डवा 18 अप्रैल, 2019 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन हेतु घोषित कार्यक्रम के अनुसार खंडवा संसदीय क्षेत्र के लिये 22 अप्रेल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जायेगी। नाम निर्देषन पत्र दाखिल करने का कार्य इसी दिन से प्रारंभ हो जायेगा। कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि खंडवा लोकसभा सीट के लिये आगामी 19 मई को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि खंडवा लोकसभा सीट के लिये नाम निर्देषन पत्र कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष क्रमांक 2 में स्थित कलेक्टर न्यायालय में जमा होंगे। नाम निर्देशन पत्र अभ्यार्थियों द्वारा आगामी 22 से 29 अप्रेल के बीच जमा किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नाम निर्देषन पत्रों की जांच 30 अप्रेल को होगी एवं अभ्यर्थिता वापिस लेने की तिथि 2 मई निर्धारित की गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान आगामी 19 मई को होगा तथा मतगणना आगामी 23 मई को सम्पन्न होगी।

No comments:

Post a Comment