Saturday, 2 March 2019

किसान सम्मान एवं ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र आज वितरित किए जायेंगे

किसान सम्मान एवं ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र आज वितरित किए जायेंगे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ होंगे

खण्डवा 2 मार्च, 2019 - जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत किसान सम्मान प्रमाण पत्र एवं ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम 3 मार्च को श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना दोंगालिया मूंदी में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्री श्री सचिन यादव करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, प्रदेश के ऊर्जा विभाग मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह एवं नर्मदा घाटी विकास पर्यटन विभाग मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल शामिल होंगे। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चैहान, पूर्व सांसद श्री अरूण यादव, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, हरसूद विधायक कुॅंवर श्री विजय शाह, खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे एवं पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे भी मौजूद रहेंगे।

No comments:

Post a Comment