AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 3 March 2019

प्रदेश में किसानों के समग्र कल्याण के लिए नई कृषि नीति बनाई जायेगी

प्रदेश में किसानों के समग्र कल्याण के लिए नई कृषि नीति बनाई जायेगी

========
सिंगाजी की तपोस्थली को धार्मिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करेंगे

========
- मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ
किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र व सम्मान पत्र वितरित किए गए 

=======









खण्डवा 03 मार्च, 2019 - मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश में किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने तथा उनके समग्र कल्याण के लिए नई कृषि नीति बनाई जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि निमाड़ क्षेत्र के प्रमुख संत श्री सिंगाजी की तपोस्थली को प्रमुख धार्मिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कारगर कदम उठाये जा रहे है। किसानों के हित में क्रांतिकारी निर्णय लेकर उनका बेहतर अमल किया जा रहा है। 
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ आज जिले के मूंदी क्षेत्र में स्थित संत सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट के समीप आयोजित समारोह में संबोधित कर रहे थे। इस समारोह में उन्होंने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसानों को सम्मान पत्र वितरित किए तथा सिंगाजी पावर प्लांट के द्वितीय चरण का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। समारोह में खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट , कृषि मंत्री श्री सचिन यादव, ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अरूण यादव, विधायकगण श्री नारायण पटेल, श्री सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री सचिन बिड़ला, श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से मौजूद थे।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने गत 65 दिनों में अपनी हितेशी नीति एवं नियत का परिचय दिया है। राज्य सरकार द्वारा हर प्रदेशवासी के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य किया जा रहा है। सरकार द्वारा हर वचन को अक्षरतः रूप से निभाने के कटिबद्ध होकर प्रयास किए जा रहे है। जन आकांक्षाओं एवं विश्वास पर खरा उतरने के लिए निरतंर कार्य किए जा रहे है। सरकार द्वारा कई ऐतिहासिक निर्णय लेकर उनका अमल किया जा रहा है। किसानों के जीवन स्तर को उठाने आर्थिक रूप से मजबूत बनाने तथा उनके समग्र कल्याण के लिए लगातार कार्य किए जा रहे है। किसानों को कर्ज से मुक्त करने के प्रयास हो रहे है। पूरे प्रदेश में किसानों को 2 लाख रूपये तक का कर्जा माफ किया गया है। कृषि उत्पादकता एवं कृषि उत्पादन बढ़ाना तथा किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए भी कार्य किए जा रहे है। प्रदेश में हम किसानों के चेहरे पर खुशी देखना चाहते है। कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाई जायेगी, इसके लिए नई कृषि नीति बनाई जायेगी। उन्होंने कहा कि संत सिंगाजी को नमन करते हुए उनकी तपोस्थली को प्रमुख धार्मिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा। श्री कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश के युवाओं की शक्ति का सकारात्मक उपयोग किया जायेगा। रोजगार के अवसर उन्हें उपलब्ध कराए जायेंगे, इसके लिए औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित किया जायेगा। राज्य सरकार हर प्रदेशवासी के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेगी। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खण्डवा जिले के प्रभारी तथा लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति सजग किसानों के कल्याण के लिए ऋण माफी, रियायती दर पर बिजली उपलब्ध कराने, सिंचाई के संसाधन बढ़ाने के लिए अनेक निर्णय लेकर उनका क्रियान्वयन किया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री सचिन यादव ने कहा कि सरकार की कथनी एवं करनी में कोई अंतर नहीं है। हर वचन को पूरा करने के लिए कार्य किए जा रहे है। उन्होंने किसानों के हितों के संबंध में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए किसानों से तत्संबंधी योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि बिजली के बिल को हाफ करने के संबंध में योजना शुरू कर 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली दी जा रही है। इसी तरह 700 रूपये प्रति हार्सपावर प्रति वर्ष बिजली देने का निर्णय भी लिया गया है। पूर्व में 1400 रूपये प्रति हार्सपावर प्रतिवर्ष किसानों को देना पड़ता था। इससे किसानों को आर्थिक फायदा भी पहुंचेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अरूण यादव ने राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी दी और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने संत सिंगाजी महाराज की तपोस्थली को प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की जरूरत भी बताई। कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक श्री नारायण पटेल ने स्वागत भाषण दिया। इससे पूर्व सिंगाजी पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की अगवानी कृषि मंत्री श्री सचिन यादव, उर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह, इंदौर संभाग के आयुक्त श्री आकाश त्रिपाठी और एडीजी श्री वरूण कपूर ने की। 
फसल ऋण माफी , कल्याणी पेंशन व युवा स्वाभिमान योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कार्यक्रम में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र प्रदान किए, उनमें सुरेन्द्र निवासी मूंदी को 1.26 लाख रू., श्री लालचंद निवासी मूंदी को 1.11 लाख रू., श्रीमती गुलाब बाई को 1.91 लाख रू., का कर्ज माफी प्रमाण पत्र शामिल है। इसके अलावा युवा स्वाभिमान योजना के प्रमाण पत्र जिन हितग्राहियों को दिए गए उनमें जितेन्द्र पंवार, राजेन्द्र सेन, मस्तराम, रूपेश, विपुल निवासी मूंदी शामिल है। कल्याणी पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि 600 रू. पेंशन का स्वीकृति पत्र रेशम बाई, माया व तुलसी बाई निवासी बड़गांव माली तथा मंजू बाई निवासी जामली सैयद शामिल है।

No comments:

Post a Comment