Saturday, 2 March 2019

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ आज खण्डवा आयेंगे

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ आज खण्डवा आयेंगे
मूंदी में किसानों को फसल ऋण माफी योजना के सम्मान पत्र वितरित करेंगे
 सिंगाजी पांवर प्लांट के द्वितीय चरण व विद्युत उपकेन्द्र छनेरा का करेंगे लोकार्पण

खण्डवा 2 मार्च, 2019 - प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 3 मार्च को खण्डवा आयेंगे तथा यहां दादाजी दरबार में दर्शन कर जिले के मूंदी दोंगालिया जायंेगे। मूंदी दोंगालिया में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को सम्मान पत्र वितरण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ सिंगाजी पांवर प्लांट फेस-2 तथा विद्युत उपकेन्द्र छनेरा के कार्य का लोकार्पण भी करेंगे। 
       निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ प्रातः 10 बजे स्टेट प्लेन द्वारा नई दिल्ली से रवाना होकर प्रातः 11ः50 बजे खण्डवा हवाई पट्टी पहुंचेंगे व खण्डवा में दोपहर 12 बजे दादाजी दरबार में दर्शन कर दोपहर 12ः20 बजे खण्डवा हवाई पट्टी से हेलीकाप्टर द्वारा मूंदी के लिए प्रस्थान करेंगे। मूंदी में 12ः30 बजे पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ यहां आयोजित कार्यक्रम में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को सम्मान पत्र वितरण कर सिंगाजी पांवर प्लांट फेस-2 तथा विद्युत उपकेन्द्र छनेरा के कार्य का लोकार्पण भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ दोपहर 1ः45 बजे मूंदी से राजगढ़ जिले के लिए हेलीकाॅप्टर द्वारा रवाना होंगे। 

No comments:

Post a Comment