जिले के 17 शासकीय छात्रावासों को मिला आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र
खण्डवा 18 मार्च, 2019 - कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले द्वारा जिले के अधिकारियों को बैठकों में लगातार दिए गए निर्देशों व सतत् माॅनिटरिंग के परिणाम स्वरूप शनिवार को जिले के बहुत से कार्यालयों को आई.एस.ओ. अवार्ड हो चुका है। जिन कार्यालयों को क्वालिटी मेनेजमेंट सिस्टम के लिए आई.एस.ओ. 9001ः 2015 से प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है, उनमें अनुसूचित जाति प्री-मैट्रिक बालक होस्टल पंधाना, सीनियर अनुसूचित जनजाति प्री-मैट्रिक बालिका होस्टल पुनासा, अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम राजगढ़, अनुसूचित जनजाति गल्र्स आश्रम हरसूद, सीनियर अनुसूचित जनजाति प्री-मैट्रिक बालक होस्टल खण्डवा, सीनियर अनुसूचित जाति प्री-मैट्रिक गल्र्स होस्टल हरसूद, अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम हरसूद, अनुसूचित जनजाति प्री-मैट्रिक बालक होस्टल पंधाना, उत्कृष्ट बालक शिक्षा केन्द्र खण्डवा, कन्या शिक्षा परिसर आशापुर, उत्कृष्ट कन्या शिक्षा केन्द्र आशापुर, सीनियर अनुसूचित जाति प्री मेट्रिक गल्र्स होस्टल पुनासा, सीनियर अनुसूचित जाति प्री-मैट्रिक गल्र्स होस्टल पुनासा, सीनियर जोईंट प्रोजेक्ट गल्र्स होस्टल खण्डवा, सीनियर अनुसूचित जाति प्री-मैट्रिक गल्र्स होस्टल पंधाना, अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम इंग्लिस मीडियम खण्डवा एवं जूनियर अनुसूचित जाति प्री-मेट्रिक बालक होस्टल नहाल्दा शामिल है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व कलेक्ट्रेट खण्डवा, जिला पंचायत खण्डवा, तहसीलदार कार्यालय खण्डवा, अनुसूचित जाति सीनियर कन्या छात्रावास, कलेक्ट्रेट की खनिज शाखा, आदिवासी विकास कार्यालय तथा परियोजना प्रशासक कार्यालय खण्डवा, जनपद पंचायत पंधाना, जनपद पंचायत हरसूद, जनपद पंचायत खालवा, जनपद पंचायत पुनासा, जनपद पंचायत खण्डवा, जनपद पंचायत बलड़ी व जनपद पंचायत छैगांवमाखन, जिला उद्यानिकी कार्यालय, लोकसेवा प्रबंधन कार्यालय, अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय,, ई दक्ष केन्द्र व ई-गवर्नेस कार्यालय , एसडीएम कार्यालय हरसूद, एसडीएम कार्यालय पुनासा, एसडीएम कार्यालय पंधाना, तहसील कार्यालय पुनासा व तहसील कार्यालय हरसूद तथा उप संचालक ग्राम एवं नगर निवेश कार्यालयों को आई.एस.ओ. से प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ था। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि अन्य विभागों के जिला अधिकारियों को भी आई.एस.ओ. से प्रमाणित कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
No comments:
Post a Comment