AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 5 February 2019

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 05 फरवरी, 2019 - आगामी दिनों में मनाये जाने वाले पर्वो को शांति व सद्भाव से मनाये। धार्मिक पर्वो के दौरान किए जाने वाले आयोजनो की पुलिस-प्रशासन को लिखित में सूचना दें। शांति समिति के सदस्य धार्मिक पर्वो पर सक्रिय रहे। शहर में शांति व सद्भाव बनाए रखना केवल पुलिस प्रशासन की ही नही शहर के सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह बात कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने मंगलवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से फैलने वाली अफवाहो पर विशेष ध्यान दिया जाये। यदि कोई विवादास्पद संदेश फेसबुक या वाॅटसअप जैसे माध्यमों से प्राप्त हो तो उसकी सूचना निकटतम पुलिस थाने में दें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने सहित समिति के सदस्य भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने शांति समिति के सदस्यों का वाॅटसअप ग्रुप बनाने के लिए भी कहा, ताकि जरूरत पड़ने पर कोई भी संदेश तत्काल सभी तक एक साथ पहुंचाया जा सके। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में निर्देश दिए कि आगामी दिनों में होने वाली परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर रोक लगाने संबंधी आदेश आज ही जारी किए जायें।  
शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने कहा कि धार्मिक आयोजनों के संबंध में सभी को पुलिस व जिला प्रशासन से लिखित अनुमति लेना चाहिए, लेकिन यह देखा गया है कि आयोजक केवल आवेदन देकर निश्चित हो जाते है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने कहा कि त्यौहारों के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने तथा दो पहिया वाहन पर दो से अधिक सवारियों के बैठने पर विषेष नजर रखी जायेंगी तथा संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment