AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 27 December 2018

अधिकारीगण छात्रावास, आंगनवाड़ी व स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें

अधिकारीगण छात्रावास, आंगनवाड़ी व स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें

खण्डवा 27 दिसम्बर, 2018 - कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में स्थित बाल आश्रय गृह, बालक बालिका आश्रम, छात्रावास इत्यादि का निरीक्षण करें। उन्होंने इसके अलावा आंगनवाड़ी केन्द्रों व स्वास्थ्य केन्द्रों के नियमित निरीक्षण के भी निर्देश दिए है, ताकि इनकी व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग कर यहां की व्यवस्थाओं को सुधारा जा सके। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए है  िकवे अपने नियमित भ्रमण के दौरान मार्ग में पड़ने वाले उक्त आश्रय गृह, छात्रावासों का निरीक्षण कर कुछ समय छात्र, छात्राओं व बालिकाओं के साथ अनिवार्य रूप से व्यतीत करें और उनकी समस्याओं की जानकारी ले तथा उनके निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा है कि पूर्व में जारी आदेश अनुसार अधिकारियों को आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया था, जिसके पालन में संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्र व स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन तत्काल सहायक कलेक्टर श्री सौरभ सोनवणे को प्रस्तुत करें।

No comments:

Post a Comment