प्रक्षेक श्री सूर्यवंषी ने हरसूद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
खण्डवा 15 नवम्बर, 2018 - हरसूद विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री मनोज कुमार एम. सूर्यवंषी द्वारा नगर पंचायत हरसूद के मतदान केन्द्र क्रमांक 76, 59, 60, 61, 62, 63, 64, 65, 66, 67, 68, 69, 70, 71, 72, 73, 74 एवं 75 कुल 18 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक श्री सूर्यवंषी द्वारा स्वीप के तहत चलाई जा रही गतिविधियों का भी निरीक्षण किया गया। मतदाताओं को मतदाता पर्ची के साथ पीले चावल के साथ आमंत्रण करने के तथा अधिक से अधिक मतदान सुनिष्चित करने हेतु संबंधित बी.एल.ओ. एवं स्टाॅफ को सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान के लिये निर्देष दिए गए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर मतदान के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर लायजनिंग अधिकारी श्री राजेन्द्र पंवार सहित तहसील कार्यालय एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment