AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 12 November 2018

एनएचडीसी के रेफरेंस प्रकरणों पर आपसी सहमति हेतु बैठक सम्पन्न

एनएचडीसी के रेफरेंस प्रकरणों पर आपसी सहमति हेतु बैठक सम्पन्न

खण्डवा 12 नवम्बर, 2018 - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देषानुसार अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री संजय शुक्ला के निर्देषानुसार 8 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेषनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में न्यायालयों में लंबित एवं प्रीलिटिगेषन एनएचडीसी लिमिटेड के रेफरेंस प्रकरणों को आपसी राजीनामा के आधार पर अधिक से अधिक संख्या में निराकरण किये जाने के उद्देष्य से सोमवार को अपर जिला न्यायाधीष एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री बी.एल. प्रजापति एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेष मण्डलोई के समन्वय में ए.डी.आर. भवन में प्रीसिटिंग आयोजित की गई। बैठक में न्यायालयों में लंबित एनएचडीसी के रेफरेंस के राजीनामा योग्य प्रकरणों पर चर्चा की गई एवं आयोजित होने वाली नेषनल लोक अदालत में राजीनामा की संभावना बन सके। ऐसे प्रकरणों पर चर्चा की गई तथा अधिक से अधिक प्रकरणों पर राजीनामा की संभावना व्यक्त की गई। 
बैठक में एनएचडीसी लिमिटेड की ओर से श्री उल्लास पाटनकर तथा अधिवक्तागण में श्री प्रकाषचन्द्र जैने, प्रणेन्द्र राका, प्रषान्त कुमार सोनी एवं सुजान सिंह राठौर आदि की सहभागिता रही।



अपील - ‘‘सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो‘‘

No comments:

Post a Comment