Wednesday, 14 November 2018

वाहन संचालकों एवं स्कूल बस संचालकों की बैठक सम्पन्न

वाहन संचालकों एवं स्कूल बस संचालकों की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 14 नवम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन हेतु वाहन व्यवस्था एवं चालक व परिचालकों के डाक मतपत्र जारी किये जान के संबंध में समस्त यात्री वाहनस्वामियों एवं स्कूल बस वाहन स्वामियों की बैठक बुधवार को अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीष बिल्लौरे व्दारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें जिले के समस्त यात्री बस, वाहनस्वामी एवं स्कूल बस वाहनस्वामी एवं प्राचार्य उपस्थित थे। बैठक में उपस्थितजनों को 26 नवम्बर को प्रातः 7 बजे आई. टी. आई. ग्राउण्ड पर अपनी यात्री बसें व स्कूल बसें वाहन अच्छी हालत में मय चालक, फुल टैंक डीजल, पेट्रोल, आईल तथा लॉग-बुक सहित उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देष दिये गये । 
विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु निर्वाचन कार्यालय खण्डवा व्दारा 211 यात्री बसों की आवष्यकता में 240 यात्री बसों को, 235 जीपों की आवष्यकता में 278 जीपों को, 38 मैजिक वाहनों को एवं 8 लोडिंग वाहनों को वाहन अधिग्रहण नोटिस तामील कराये गयें। जिन वाहनस्वामियों को वाहन अधिग्रहण आदेष प्राप्त हुये है उनके व्दारा वाहन उपलब्ध नहीं कराये जाने की स्थिति में कार्यवाही की जावेगी, जिसके अनुसार ‘‘यदि कोई व्यक्ति धारा के अधीन किये गये आदेष का उल्लंघन करेगा, तो वह कारावास से, जिसकी अवधि एक वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से, या दोनों से दण्डनीय होगा। आदेष का पालन न किये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही के लिये त्रुटिकर्ता स्वयं उत्तरदायी रहेंगे । ं 
बैठक में उपस्थित समस्त यात्री वाहनस्वामियों एवं स्कूल बस वाहनस्वामियों को उनकी बसों पर संलग्न चालक व परिचालकों को डाक मत पत्र जारी किये जाने की प्रक्रिया से सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय खण्डवा व्दारा आवष्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई एवं समस्त वाहनस्वामियों को डाक मत पत्र जारी किये जाने हेतु 12 नंबर फार्म भी उपलब्ध कराया गया एवं उपस्थितजनों को अनिवार्य रूप से मतदान किये जाने हेतु षपथ दिलाई गई। 

No comments:

Post a Comment