Monday, 12 November 2018

संवीक्षा के बाद जिले में कुल 4 अभ्यर्थियों के नाम निर्देषन पत्र हुए निरस्त


हरसूद, मांधाता से 10-10 एवं खण्डवा , पंधाना से 9-9 नाम निर्देषन पत्र पाए गए विधिमान्य 

खण्डवा 12 नवम्बर, 2018 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देषन पत्रों की संवीक्षा का कार्य सोमवार को सम्पन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि संवीक्षा उपरांत हरसूद व मांधाता विधानसभा क्षेत्र से कुल 10-10 नाम निर्देषन पत्र विधिमान्य पाए गए, जबकि खण्डवा व पंधाना विधानसभा क्षेत्र से 9-9 नाम निर्देषन पत्र विधिमान्य पाए गए। संवीक्षा के दौरान कुल 4 अभ्यर्थियों के नाम निर्देषन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए, जिनमें मांधाता व खण्डवा से 1-1 एवं पंधाना से 2 नाम निर्देषन पत्र शामिल है।
रिटर्निंग अधिकारी श्री जगदीष मेहरा ने बताया कि हरसूद विधानसभा क्षेत्र में नाम निर्देषन पत्रों की जांच के बाद शेष रहे 10 प्रत्याषियों में भारतीय जनता पार्टी से श्री कुंवर विजय शाह, बहुजन पार्टी से श्री विजय सिंह उइके, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से श्री सुखराम साल्वे, षिवसेना से श्री दयाराम, आम आदमी पार्टी से प्रमिला, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री राधेष्याम, निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में श्री दिव्यादित्य सिंह शाह, बिन्दया बाई, भैयालाल एवं रामलाल के नाम निर्देषन पत्र विधिमान्य पाए गए। 
रिटर्निंग अधिकारी श्री संजीव पाण्डे ने बताया कि खण्डवा विधानसभा क्षेत्र से जांच उपरांत जिन 9 अभ्यर्थियों के नाम निर्देषन पत्र विधिमान्य पाए गए , उनमें इण्डियन नेषनल कांग्रेस के श्री कुंदन मालवीय, भारतीय जनता पार्टी के श्री देवेन्द्र वर्मा, बहुजन समाज पार्टी के श्री सम्पत पांचोरे, आम आदमी पार्टी के श्री संजय मेढ़ेकर, निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में श्री आनन्द मोहे, श्री कौषल मेहरा, श्री पन्नालाल गिनारे, श्री भैय्या राजकुमार कैथवास तथा स्वरूप चंद पिता बाला शामिल है।
रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती ममता खेड़े ने बताया कि मांधाता विधानसभा क्षेत्र से जांच उपरांत जिन 10 अभ्यर्थियों के नाम निर्देषन पत्र विधिमान्य पाए गए, उनमें भारतीय जनता पार्टी के श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, इंडियन नेषनल कांग्रेस के श्री नारायणसिंह पटेल, बहुजन समाज पार्टी के श्री अनिल, आम आदमी पार्टी डॉ. भक्त प्रहलाद मिश्रा, गोंडवाणा गणतंत्र पार्टी से श्री बलीराम, निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में श्री महेन्द्र सिंह उमरिया, श्री प्रणय, श्री लक्ष्मीचंद, श्री उत्तमपाल सिंह तथा श्री चैतराम शामिल है। 
रिटर्निंग अधिकारी श्री आर.एस. बालौदिया ने बताया कि पंधाना विधानसभा क्षेत्र से जांच उपरांत जिन 9 अभ्यर्थियों के नाम निर्देषन पत्र विधिमान्य पाए गए, उनमें इंडियन नेषनल कांग्रेस से छाया मोरे, बहुजन समाज पार्टी से श्री बहादुर सिंह, भारतीय जनता पार्टी से रामप्रसाद दांगोरे, आम आदमी पार्टी की ओर से श्री सुंदरसिंग ने, बहुजन संघर्ष दल की ओर से रेखा मोरे ने तथा निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में श्री दारासिंग पटेल, गंगाबाई, रूपाली बारे व श्री प्रेमलाल शामिल है।

No comments:

Post a Comment