Monday, 12 November 2018

स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूली विद्यार्थियों की वॉल पेंटिग प्रतियोगिता 14 नवम्बर को

स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूली विद्यार्थियों की वॉल पेंटिग प्रतियोगिता 14 नवम्बर को

खण्डवा 12 नवम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन बाल दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से किया जायेगा। सहायक कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूलों के विद्यार्थियों को कुछ दीवाले पेंट करने के लिए दी जाएगी। इस प्रतियोगिता के विजेता स्कूल या कॉलेज को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रत्येक स्कूल या कॉलेज की सहभगिता अनिवार्य है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है जो कि मंगलवार तक जारी रहेगा। सहायक कलेक्टर डॉ. सोनवणे ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले विद्यालयों के प्राचार्यो अपने स्कूल के विद्यार्थियों की सूची 13 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक जिला षिक्षा कार्यालय खण्डवा के लेखापाल श्री गणेष शर्मा के पास अनिवार्य रूप से भिजवाने के निर्देष दिए गए है।

No comments:

Post a Comment