Friday, 12 October 2018

जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर, मतदान का प्रतिषत बढ़ाने का प्रयास करें

जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर, मतदान का प्रतिषत बढ़ाने का प्रयास करें
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री नरवाल ने ओंकारेश्वर में बैठक लेकर की समीक्षा


खण्डवा 12 अक्टूबर, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन से पूर्व अधिकाधिक मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जायें तथा प्रयास किया जाये कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यह बात मध्यप्रदेष के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल ने शुक्रवार को ओंकारेष्वर स्थित एनएचडीसी के गेस्ट हाउस में मतदाता जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने खण्डवा शहर में मतदान का प्रतिषत बढ़ाने की आवष्यकता बताई है। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, सहायक कलेक्टर श्री सौरभ सोनवणे तथा मांधाता क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती ममता खेड़े सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता संबंधी पुस्तिका, टोपी व टी षर्ट का विमोचन भी श्री नरवाल द्वारा किया गया। 
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री नरवाल ने कहा कि गत विधानसभा निर्वाचन में लगभग 71 प्रतिषत मतदान हुआ था, इस बार प्रयास किया जाये कि कम से कम 80 प्रतिषत मतदान हो। उन्होंने स्वीप गतिविधियों के लिए खण्डवा जिला प्रषासन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि खण्डवा जिले के कुछ नवाचारों को राज्य स्तर पर स्वीकारते हुए उन्हें पूरे प्रदेष में लागू किया जायेगा। उन्होंने सोषल मीडिया पर स्वीप गतिविधियों के प्रचार प्रसार के लिए भी खण्डवा जिला प्रषासन की सराहना की। श्री नरवाल ने कहा कि जो नागरिक इस बार मतदान का बहिष्कार की बात करें उन्हें बहिष्कार करने के स्थान पर मतदान केन्द्र जाकर नोटा का बटन दबाने के लिए प्रेरित करें, इससे संबंधित नागरिकों का विरोध भी दर्ज होगा तथा मताधिकार का प्रयोग भी उनके द्वारा हो जायेगा। 
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने खण्डवा जिले में अब तक की गई स्वीप गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा पावर पाइंट प्रजेन्टेषन के माध्यम से जिले में हुई गतिविधियों के फोटो व वीडियों दिखाए गए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस दौरान बताया कि गत 2 माह में आयोजित सभी धार्मिक त्यौहारों के दौरान नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने संबंधी अनेकों कार्यक्रम जिले में आयोजित किए गए है। उन्होंने बताया कि ईद, गणेष उत्सव, मोहर्रम, नवदुर्गा उत्सव जैसे पर्वो पर एकत्रित नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने संबंधी संकल्प दिलाया गया है। शहर में मतदाता जागरूकता रैलियां, मानव श्रंृखला, जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता, सांझा फुली कार्यक्रम नवदुर्गा उत्सव गरबों में मतदाता जागरूकता के गीत जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए है। स्कूल काॅलेजों में मतदाता जागरूकता से संबंधित निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, मेमे प्रतियोगिता, ग्रुपी विथ इपिक प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए कोरकू व निमाड़ी बोली में गीत तैयार कराकर उनका प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। वन्या रेडियो पर स्थानीय बोली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे है। जिन मतदान केन्द्रों में गत निर्वाचन में मतदान का प्रतिषत कम रहा था वहां डोर टू डोर सर्वे कराकर मतदाताओं से पूछताछ की जा रही है, ताकि कम मतदान के कारणों का पता लगाया जा सके और उनका निवारण कर सके। श्री गढ़पाले ने बताया कि ‘‘निर्वाचन खण्डवा‘‘ एप तैयार कराया गया है, जिसमें खण्डवा जिले की निर्वाचन संबंधी समस्त जानकारी, सभी आंकड़े, सभी मतदान केन्द्र भवनों के फोटो, मतदान केन्द्र जाने का मार्ग सहित बहुत सी जानकारी उपलब्ध है। साथ ही इस एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति या अधिकारी कर्मचारी आम सभा व रैलियों की अनुमति निर्धारित मार्ग आदि की जानकारी भी प्राप्त कर सकता है।

No comments:

Post a Comment