कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों को दिया गया आदर्श आचरण संहिता के संबंध में प्रषिक्षण
खण्डवा 12 अक्टूबर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू कर दी गई है। आदर्श आचरण संहिता का पालन शासन के अधिकारी कर्मचारियों को भी करना होता है। इसलिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी कर्मचारियों को आदर्ष आचरण संहिता के संबंध में एक दिवसीय प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्वाचन के दौरान पूर्णतः निष्पक्ष रहकर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहे तथा अपना निर्वाचन संबंधी कार्य समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी कर्मचारी सोषल मीडिया पर किसी भी राजनीतिक पोस्ट पर कमेंट न करें और न ही लाइक करें। उन्होंने कहा कि आदर्ष आचरण संहिता के दौरान अधिकारी कर्मचारियों की एक छोटी से गलती उनके लिए बड़ी परेषानी का कारण बन सकती है, अतः पूरी सजगता से कार्य करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने बताया कि निर्वाचन आयोग के सी विजिल एप में कोई भी व्यक्ति षिकायत तथा उसका फोटो व वीडियों पोस्ट कर सकता है जिस पर त्वरित कार्यवाही होगी। यदि कोई अधिकारी कर्मचारी आदर्ष आचरण संहिता का उल्लंघन करता है तो उसकी षिकायत होने पर संबंधित के विरूद्ध तुरंत कार्यवाही की जायेगी। अतः राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहे, ताकि षिकायत की संभावना न रहें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी कर्मचारी न केवल निष्पक्ष रहे, बल्कि उनके व्यवहार में भी यह निष्पक्षता दिखना भी चाहिए। प्रषिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री अविनाष दुबे व श्री सुलजा ने आदर्ष आचरण संहिता के संबंध मंे पावर पाइंट प्रजेन्टेषन के माध्यम से विस्तार से कर्मचारियों को जानकारी दी। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment