Monday, 15 October 2018

सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 15 अक्टूबर, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। सभी एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारी भी अपने अपने स्तर से मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करते रहे, ताकि आगामी 28 नवम्बर को अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यह निर्देष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा तहसीलदारों से भी कहा कि वे भी मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित करें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के प्रषिक्षण कार्यक्रम भी समय समय पर आयोजित करते रहे। उन्होंने कहा कि सरकारी निर्माण कार्यो के मजदूरों को निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व यह संकल्प दिलाया जायें कि वे आगामी 28 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान अवष्य करेंगे। यह संकल्प रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में लगे सभी मजदूरों को दिलाया जा सकता है।
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देष दिए कि समाधान एक दिवस तथा सीएम हेल्पलाइन के तहत षिकायत निराकरण की प्रक्रिया आदर्ष आचरण संहिता लागू होने के बावजूद जारी रहेगी। इस संबंध में वरिष्ठ कार्यालय से निर्देष प्राप्त हो गए है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि शासकीय कार्य से संबंधित कोई भी निविदा प्रक्रिया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल की अनुमति प्राप्त होने के बाद ही प्रारंभ करें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि सभी अधिकारी आदर्ष आचरण संहिता की पुस्तिका ध्यान से पढ़ लें तथा आयोग के दिषा निर्देषों का सख्ती से पालन सुनिष्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जीका वायरस से होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए आवष्यक तैयारियां करने के लिए भी कहा। उन्होंने डेंगू बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लार्वा नष्ट करने के लिए विषेष अभियान प्रारंभ करने हेतु कहा। उन्होंने भू अभिलेख के अधिकारियों को फसल कटाई प्रयोग निर्धारित समय पर सम्पन्न कराने के लिए भी निर्देष दिए। 

No comments:

Post a Comment