कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मतदान सामग्री वितरण स्थल का किया निरीक्षण
खण्डवा 15 अक्टूबर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र ने सोमवार को जिला षिक्षण एवं प्रषिक्षण संस्थान डाइट में प्रस्तावित मतगणना स्थल का दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने इस दौरान विधानसभा निर्वाचन के लिए आगामी 26 नवम्बर को मतदान दलों के लिए तैयार किए जा रहे सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री गढ़पाले के साथ चारों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी व सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस बार मतदान दलों की सुविधा के लिए सामग्री वितरण व्यवस्था में काफी सुधार किया गया है, ताकि मतदान दलों को बिना परेषानी के ईवीएम मषीन तथा वीवीपैट मषीन व अन्य सामग्री मिल सके और वे समय पर अपने मतदान केन्द्र के लिए रवाना हो सकें।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस दौरान बताया कि मतदान दलों को सामग्री वितरित करने से पूर्व सामग्री वितरण स्थल पर ही स्वल्पाहार कराने की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही नवाचार के रूप में मतदान सामग्री के साथ साथ मतदान दलों में शामिल कर्मचारियों की सुविधा के लिए मेडिकल किट तथा मच्छर नाषक टिकिया या अगरबत्ती की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने स्ट्रांग रूम, विधानसभावार मतगणना कक्ष, प्रेक्षकों के लिए तैयार किए जाने वाले कक्ष, टेबूलेषन कक्ष, मीडिया कक्ष के लिए प्रस्तावित हाॅल देखे एवं निर्वाचन के दौरान इन कक्षों में की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देष दिए। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र ने इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों को मतदान सामग्री वितरण तथा मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम करने के निर्देष दिए। साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मतगणना स्थल व सामग्री वितरण स्थल पर आवष्यक बेरिकेटिंग करने के निर्देष दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, सहायक कलेक्टर श्री सौरभ सोनवणे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह तारणेकर भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment