AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 16 October 2018

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया संत सिंगाजी मेला स्थल का दौरा

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया संत सिंगाजी मेला स्थल का दौरा


 बैठक लेकर की मेले की तैयारियों की समीक्षा

खण्डवा 16 अक्टूबर, 2018 - आगामी दिनों में आयोजित होने वाले संत सिंगाजी मेले के आयोजन से पूर्व कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने मंगलवार को संत सिंगाजी समाधि स्थल का दौरा कर मेले आयोजन तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की तथा इस संबंध में अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिए। इस दौरान उन्होंने समाधि स्थल परिसर में अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी दिनों में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाटों के आसपास विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था हो तथा 24 घंटे नगर सेना के सुरक्षा कर्मचारी तैनात रहे। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मेला स्थल पर 108 एम्बूलेंस व चिकित्सा दल को भी तैनात करने के निर्देष दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे मेला स्थल पर पानी के पर्याप्त टैंकर उपलब्ध करायें, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेषानी न हो और ध्यान रहे कि पानी की शुद्धता के लिए क्लोरीनेषन की प्रक्रिया भी की जायें, जिससे पानी शुद्ध रहे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में निर्देष दिए कि मेला स्थल पर पर्याप्त संख्या में चलित शौचालय, फायर बिग्रेड, बेरिकेट्स व चेंजिंग रूम भी स्थापित किए जायें। इस दौरान उन्होंने पार्किंग व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देष दिए कि कोई भी राजनीतिक विज्ञापन का प्रचार प्रसार न करें इसका विषेष ध्यान रखें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे। इसके अलावा कलेक्टर श्री गढ़पाले ने पार्किंग स्थल का भी जायजा लिया। 

No comments:

Post a Comment